अच्छी खबर: इटारसी में शुरु होगा नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, इसी सत्र से दाखिला मिलने लगेगा

अच्छी खबर: इटारसी में शुरु होगा नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, इसी सत्र से दाखिला मिलने लगेगा
Nursing training center will start in Itarsi.

इटारसी। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) के प्रयास से इटारसी के डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्‍सालय सिविल अस्‍पताल में फ़िर से नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर (Nursing Training Center) प्रारंभ होगा। लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री प्रभुराम चौधरी को विधायक डॉ शर्मा ने इसके लिए पत्र लिखा था और विधानसभा के शून्‍यकाल में इसे उठाया था। इस पर विभागीय अवर सचिव सीमा डहेरिया ने पत्र लिखकर विधायक डॉ शर्मा को बताया कि होशंगाबाद जिले के इटारसी के डॉ श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्‍सालय परिसर में संचालित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र बंद नहीं किया गया है। आगामी शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22 में प्रवेश की कार्यवाही यहां प्रस्‍तावित की जा चुकी है, अत: एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षण सत्र प्रारंभ किया जाएगा।

विधायक ने अपने पत्र में लिखा था…
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने अपने पत्र में इस प्रशिक्षण सेंटर के बंद होने से क्षेत्र की युवतियों को होने वाली परेशानी के बारे में लिखा था। उन्‍होंने लिखा था कि केंद्र बंद कर देने से क्षेत्र के प्रतिभागियों को अन्‍यत्र जाना पडता है। इस केंद्र के बंद हो जाने से नागरिकों में रोष व असंतोष है।

50 सीट हैं ट्रेनिंग सेंटर में
सिविल अस्‍पताल परिसर में मौजूद एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग (ANM, GNM, BSc Nursing) के ट्रेनिंग सेंटर में 50 सीट मौजूद हैं। यहां पर उन्‍हें ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही अस्‍पताल में प्रैक्‍टिल सुविधा भी मौजूद है। इस ट्रेनिंग सेंटर के प्रारंभ होने से अस्‍पताल की नर्सिंग सुविधाओं में भी इजाफ होगा।

बढ़ रही है सुविधाएं
इटारसी के अस्पताल में सुविधाएं बढ़ रही हैं। यहां 65 लाख से 10 बिस्तर का icu वार्ड बन रहा है। नया opd भवन भी बनकर लगभग तैयार है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!