खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की टार्च रिले का हुआ भव्य स्वागत

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा है। जिसमें प्रदेश को भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मंडला एवं खरगौन में शहरों में लगभग 27 खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाना है और लगभग 6000 खिलाडिय़ों के इसमें भाग लेने की संभावना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 जनवरी 2023 को शौर्य स्मारक से इस प्रतियोगिता की टॉर्च रैली का शुभारंभ किया जो मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से होती हुई आज नर्मदापुरम आई। यहां भव्य स्वागत किया साथ ही संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता हेतु भाग लेने आए हरदा, बैतूल एवं रायसेन के खिलाडियों ने भी टॉर्च का स्वागत किया। शासकीय एसएनजी स्कूल मैदान से टॉर्च रैली का आरंभ हुआ, जिसमें टॉर्च लेकर आए मध्यप्रदेश के प्रथम माउंट एवरेस्ट विजेता भगवान सिंह के साथ टार्च का भव्य स्वागत किया गया। हीरो होंडा शोरूम से होकर सर्किट हाउस चौराहा से टॉर्च रैली धूमधाम से डीजे के साथ निकाली गई।

रैली की सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, श्रीमती माया नारोलिया, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला खेल संघों के अध्यक्ष/सचिव डॉ. अतुल सेठा, भगवती प्रसाद चौरे, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, दीपक महाला, आलोक राजपूत रोहित गौर, मनीष परदेसी, महेंद्र यादव, रूपेश राजपूत जनप्रतिनिधि, प्रशिक्षक समन्वयक जिले के समाजसेवी जनों के साथ-साथ लगभग 700 खिलाड़ी उपस्थित रहे। रैली का समापन नर्मदा महाविद्यालय के डूम में किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!