सोमवार, जुलाई 1, 2024

LATEST NEWS

Train Info

वर्धमान स्कूल में बच्चों के ग्रैंडपेरेंट्स ने बचपन के अनुभव साझा किये

इटारसी। आज वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhaman Public School) में ग्रैंडपेरेंट्स डे (Grandparents Day) पर न सिर्फ बच्चों ने अपनी नन्हीं अदाओं ने अतिथियों और उपस्थित लोगों का मन मोह लिया बल्कि उनके साथ उनके दादा-दादी, नाना-नानी ने भी नृत्य किया और अपने बचपन के अनुभव साझा किये। मुख्य अतिथि मुकेश जैन (Mukesh Jain) एवं अरविंद गोयल (Arvind Goyal) ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों के साथ प्रशांत जैन (Prashant Jain), पवन (Pawan), पूजा पटेल (Pooja Patel) एवं प्रशस्ति ने भी अपनी उपस्थिति दी।

बाल कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ-साथ दादा दादी के लिए ‘दादी अम्मा-दादी अम्मा मान जाओ’ जैसे अनेक गानों एवं नाट्यकला के माध्यम से संदेश दिया कि उनके जीवन में एवं संयुक्त परिवार में दादा-दादी का क्या महत्व है। बाल कलाकारों की इन प्रस्तुतियों ने दादा-दादी के मन को बहुत आकर्षित किया। इस दौरान दादा-दादी के लिए गतिविधियों के अंतर्गत नृत्य का मेें दादा-दादी, नाना नानी ने बच्चों के साथ नृत्य करके फिर से अपने बचपन को अनुभव किया।

संचालक प्रशांत जैन ने कार्यक्रम की की सराहना करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के महत्वपूर्ण योगदान को अविस्मरणीय बताया। अरविंद गोयल ने भी अपने विचारों को दादा दादियों के साथ साझा करते हुए वर्धमान स्कूल में हो रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास को सराहा। समापन प्रशस्ति जैन (Prashasti Jain) ने ग्रैंडपेरेंट्स को धन्यवाद प्रेषित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!