इटारसी/नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले की तीन तहसीलों में इस सीजन में अब तक एक हजार मिमी से भी ऊपर वर्षा दर्ज हो चुकी है। शेष तहसीलों में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा कहीं दो गुना तो कहीं तीन गुना तक अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2022 से आज 26 जुलाई 2022 को प्रात: 8.30 बजे तक 858.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 484.0 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। 25 जुलाई से 26 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 1.0, मिलीमीटर, सिवनीमालवा (Seoni Malwa) में 14.0 इटारसी (Itarsi) में 0.0 माखननगर में 0.0, सोहागपुर (Sohagpur) में 5.6, पिपरिया (Pipariya) में 2.0, बनखेड़ी (Bankhedi) में 2.2, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 0.0, एवं तहसील डोलरिया (Dolariya) में 0.0 मिलीमीटर वर्षा हुई हैंं।
1 जून से 26 जुलाई 2022 को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 778.8 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 1023.0, इटारसी में 1101.2, माखननगर में 804.0, सोहागपुर में 855.2, पिपरिया में 680.8, बनखेड़ी में 493.2, पचमढ़ी में 1038.0 एवं डोलरिया तहसील में 951.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में तहसील नर्मदापुरम में 424.1 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 423.0, इटारसी में 455.2, माखननगर में 288.0, सोहागपुर में 549.0, पिपरिया में 454.1 बनखेड़ी में 500.8, पचमढ़ी में 765.8 एवं तहसील डोलरिया में 496.0 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है।
सेठानीघाट में नर्मदा नदी का अलार्म स्तर 964 फीट हैं तथा खतरे का जल स्तर 967 फीट है। वर्तमान में सेठानीघाट पर नर्मदा नदी का जल स्तर 940.00 फीट है। इसी तरह से तवा जलाशय का अधिकतम जल स्तर 1166 फीट है, वही वर्तमान में तवा जलाशय का जल स्तर 1158.40 फीट हैं। बरगी जलाशय का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर हैं जबकि वर्तमान में 415.00 मीटर एवं बारना जलाशय का अधिकतम जल स्तर 348.55 मीटर है जबकि वर्तमान में जलाशय में जल स्तर 346.46 मीटर जल स्तर हैं।