इटारसी। नर्मदा पुरम पत्रकार संघ ने 78 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया। मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार मंजू ठाकुर उपस्थित थीं।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अनुअधिकारी पुलिस महेंद्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी गौरव बुंदेला उपस्थित थे। पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे, संभागीय अध्यक्ष रोहित नागे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल मिहानी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये। इस अवसर पर पत्रकार संघ के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।