इटारसी। होली पर्व (Holi festival) के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे (Railway) ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus-Mau Junction- Lokmanya Tilak Terminus) के मध्य होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल (Bhopal Division) के हरदा (Harda), इटारसी (Itarsi), रानी कमलापति (Rani Kamalapati), बीना स्टेशन (Bina Station) पर हाल्ट (Halt) लेकर गन्तव्य को जाएगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इसमें कन्फर्म (Confirm) टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन होली स्पेशल एक्सप्रेस 15 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.15 बजे हरदा, 02.35 बजे इटारसी, 04.20 बजे रानी कमलापति, 07.05 बजे बीना, 07.55 ललितपुर, टीकमगढ़, बांदा, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन होते हुए 23.45 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01010 मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल एक्सप्रेस 17 मार्च को मऊ जंक्शन स्टेशन से 16.55 बजे प्रस्थान कर, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, बांदा, टीकमगढ़ होते हुए अगले दिन 10.25 बजे ललितपुर, 11.40 बीना, 14.10 बजे रानी कमलापति, 16.00 बजे इटारसी, 17.00 बजे हरदा और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआर /डी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 20 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी जंक्शन एवं औनिहार स्टेशनों पर रुकेगी।