संयम धर्म (चातुर्मास) का पालन कर रहे बच्चों का किया सम्मान

Post by: Poonam Soni

Updated on:

बनखेड़ी। दिगम्बर जैन मंदिर आध्यात्मिक बाल मंडल जैन पाठशाला के संयमी बच्चों ने लगातार आठवें वर्ष में 49 बच्चों ने संयम धर्म का पालन करने का नियम और नियमित पाठशाला आने का नियम लिया था। जिसमें से 28 बच्चों ने नियम का पालन करते हुए रात्रि भोजन, कंदमूल त्याग कर बाजार में बनी अभक्ष खाद्य वस्तुओं का त्याग कर अपने संयम धर्म का पालन किया। वहीं 25 बच्चों जो नियमित रूप से पाठशाला आए इन सभी बच्चों का संयम के उपकरण पिच्छी और कमंडल देकर और नियमित पाठशाला आने वाले बच्चों का उसके साथ कंबल और आचार्य श्री विद्यासागर जी का छायाचित्र देकर सम्मान किया। पाठशाला संचालिका मंजुशा जैन ने बताया कि अपनी इंद्रियों को वश में रखना और अपनी इच्छाओं का निरोध करना ही सच्चा संयम हैं। इस बर्ष बच्चों को चार माह की जगह पांच माह तक संयम धर्म का पालन करना पड़ा बच्चों के उत्साहवर्धन और अनुमोदना के लिए। इस दौरान समाज के संजय जैन, मनु ज्वेलर्स, मनोज जैन, बंटी जैन, शैलेश जैन, अजय जैन, चन्दु जैन, सोनू जैन, रितु जैन, संगीता जैन, अनिता जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!