इटारसी। हरियाली तीज (Hariyali Teej) के अवसर पर पटवा समाज इटारसी (Patwa Samaj Itarsi) की महिला इकाई (Women’s Unit) ने हरियाली महोत्सव (Hariyali Festival) मनाया। इस दौरान समाज की महिलाओं ने समाज की बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान किया।
पटवा समाज महिला इकाई ने बुजुर्ग महिलाओं को गुलाब के फूल और तुलसी के पौधे भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण पटवा, प्रतिभा पटवा, खुशबू पटवा, मीना पटवा, रश्मि पटवा, नीतू पटवा, पुष्पलता पटवा, सुनीता पटवा, अर्चना पटवा, रानी पटवा, मधुर पटवा, नीतू, संगीता पटवा, लवी पटवा, पूजा पटवा, दीपा पटवा, अर्पिता पटवा, सरोज, अनीता एवं समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया और मनोरंजक गेम्स खेले और सभी सामाजिक महिलाओं ने संकल्प लिया कि जिस तरह हम अपने परिवार से प्यार करते हैं, वैसे ही घर में लग रहे छोटे बड़े पौधों से भी प्यार करेंगे और अन्य स्थानों पर पौधरोपण करेंगे।