इटारसी। आगामी समय में त्योहार को देखते हुए सिटी थाना इटारसी (City Police Station Itarsi) में दंगा नियन्त्रण बल ने की अभ्यास किया। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) और टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) ने इस दौरान मार्गदर्शन प्रदान किया।उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशनुसार आगामी त्योहारों को देखते हुए बलवा ड्रिलसामग्री के साथ मॉकड्रिल (Mockdrill) करने हेतु निर्देशित किया था। आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Narmadapuram Dr. Gurkaran Singh) के निर्देशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह (Additional Superintendent of Police Narmadapuram Awadhesh Pratap Singh) के मार्गदर्शन में पुलिस थाना परिसर में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में पुलिस पार्टियों केन पार्टी, लाठी पार्टी, सशस्त्र पार्टी, सशस्त्र पार्टी रिजर्व, गिरफ्तारी पार्टी को अभ्यास कराया।