रात दो बजे दबिश देकर अवैध शराब जब्त की

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। आबकारी विभाग (Excise Department) ने रात दो बजे दबिश देकर नर्मदा के कोरीघाट क्षेत्र में स्टॉक करके रखी अवैध शराब जब्त की है। यह शराब नरसिंह मंदिर के पास एक अर्धनिर्मित खंडहरनुमा मकान के भीतर कचरे के ढेर में छिपाकर रखी थी।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि जिले में अवैध शराब (illicit liquor) के निर्माण, परिवहन, विक्रय, संधारण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोरीघाट क्षेत्र में नरसिंह मंदिर के पास एक अर्ध निर्मित खंडहर नुमा मकान में कचरे के ढेर में छिपाकर रखी गई 11 पेटी अवैध शराब की जब्त की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी विनोद सलाम के नेतृत्व में आबकारी दल को रवाना किया गया था। देर रात 2 बजे के आसपास यह कार्रवाई गई है। चिन्हित स्थल से 11 पेटी देसी शराब सादा मदिरा जप्त कर कब्जे में ली गई। इस मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 50,000 रुपए है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विनोद सलाम, आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी उप निरीक्षक, (ब) वासु देवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी उप निरीक्षक सिवनी मालवा हेमंत चौकसे, मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक धर्मेन्द्र बारंगे, विकास लोखंडे एवं नगर सैनिक मोहन यादव का आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!