इटारसी। ग्राम जमानी में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक पंडित बृजमोहन शास्त्री (Pandit Brijmohan Shastri) ने मां के दूध का महत्व, भक्त सुदामा एवं भगवान श्री कृष्ण का आत्मीय प्रेम तथा रुक्मणी विवाह का प्रसंग बड़ी रोचक ढंग से श्रोताओं को श्रवण कराया।
जमानी के दुबे परिवार द्वारा आयोजित कथा में ज्ञान विज्ञान के विषय को भी ने बड़े सुंदर ढंग से समझाया। दूर-दूर से भक्त जन कथा सुनने के लिए जमानी ग्राम में आए, सभी भक्तजनों में हर्षोल्लास देखने को मिला। तत्पश्चात दुबे परिवार द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया।