मप्र में फिर, मौसम बदलने के आसार

मप्र में फिर, मौसम बदलने के आसार

इटारसी। मप्र में फिर से मौसम बदलने के आसार हैं। अभी तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन, 5 जनवरी से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है जिससे मौसम में फिर से ठंडक घुल सकती है। हालांकि प्रदेश के कुछ जिले अभी ठंड के असर से मुक्त नहीं होने वालेहैं। 4 जनवरी को प्रदेश में कई जिलों में दिन में भी ठंडक रहेगी और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
जहां तक पिछले चौबीस घंटों की बात करें तो सबसे न्यूनतम तापमान नौगांव में 4 डिग्री दर्ज किया है। रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कोहरा रहा है तथा नौगांव में शीतलहर का प्रभाव रहा। 5 और छह जनवरी को वर्षा की गतिविधि के अलावा न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
जहां तक आज इटारसी के मौसम (Weather) की बात करें तो सुबह और दोपहर में भी मौसम में ठंडक घुली रही। आसमान साफ और धूप भी खिली। लेकिन, ठंड का प्रभाव बना रहा। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम ढलने के बाद तापमान क्रमश: कम होते-होते 12 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और कभी-कभी दृश्यता कम होगी और धुंध का असर दिखाई देगा। हवा की गति 7 से 11 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!