इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) से एचईजी पावर हाउस को पानी देने की मात्रा बढ़ा दी है। बांध में धीरे-धीरे पानी बढ़ रहा है, लेकिन यह 15 अगस्त के लेबल से अधिक होने के बाद प्रबंधन ने एचईजी पावर (HEG Power House) हाउस को पानी देना प्रारंभ कर दिया है।
पावर हाउस को सबसे पहले 5 अगस्त से 22 सौ क्यूसेक पानी देना प्रारंभ किया था। फिर बारिश की कमी और बांध में पानी की गति में कमी को देखते हुए पानी की मात्रा घटनाकर 19 सौ क्यूसेक कर दी थी। लेकिन, वर्तमान में बांध में जलस्तर 15 अगस्त के स्तर 1160 से बढ़कर 1161.10 फीट हो गया है, ऐसे में जलस्तर को मेंटेन करने पावर हाउस को 3600 क्यूसेक (102 क्यूमेक्स) पानी दिया जा रहा है।