डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित
होशंगाबाद। जिले में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का कोविड टीकाकरण (covid vaccination) 03 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो रहा है। इसी संबंध में कलेक्टर कार्यालय में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. प्रदीप मोजेश ने बताया कि जिले की 387 शासकीय एवं निजी हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 03 जनवरी से कक्षा 9 से 12 के लगभग 67720 छात्र/छात्राओं तथा 20150 शाला त्यागी बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा। सभी बच्चों को सिर्फ कोवेक्सीन की डोज दी जायेगी।
कोविड टीकाकरण के लिए विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं जो वैक्सीनेशन से संबंधित सभी कार्य की मानीटॅरिंग करेंगे। मुख्य चिकित्सा एंव स्वाथ्स्य अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल खाली पेट ना भेजें तथा बच्चों में कोरोना महामारी व नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से बचाव हेतु बच्चों को स्कूल में टीका लगवाने हेतु सहमति प्रदान करें।
होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने बैठक में निर्देश दिये कि बच्चों के कोविड टीकाकरण के दौरान प्रत्येक सेक्टर स्तर पर एक चिकित्सक की ड्यूटी संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था के लिए लगाई जाए। विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने बैठक में सुझाव दिया कि प्रत्येक पालकों को बच्चों के कोविड टीकाकरण की जानकारी होना सुनिश्चित होना चाहिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरयाम ने निर्देश दिए कि सीएमएचओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी को गुरूवार 31 दिसंबर को स्कूलों में पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर टीकाकरण से संबंधित कार्ययोजना शिक्षक एवं पालको को अवगत कराया जाए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ (District vaccination Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर सभी कार्यदिवसों में बच्चों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। कोविड टीकाकरण टीम द्वारा स्कूलों में बच्चों का पंजीयन तथा टीकाकरण किया जायेगा तथा बुखार की गोली दी जायेगी एवं 30 मिनट तक केन्द्र पर ही रोका जायेगा।
प्रिकाशन(बूस्टर) डोज जिले में 10 जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें हेल्थ केयर तथा फ्रंन्ट लाइन वर्करों के साथ साथ 60 प्लस आयु के नागरिक जिन्होंने 9 माह पूर्व सेकण्ड डोज लगवा लिया है को बूस्टर डोज लगाया जायेगा। 60 प्लस आयु के बीमार नागरिकों को चिकित्सक की सलाह पर डोज दिया जायेगा जिसने प्रथम डोज के समय जिस वैक्सीन की डोज ली है वही वैक्सीन बूस्टर डोज में दी जायेगी।
बैठक में प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नारोलिया, व्यापारीसंघ अध्यक्ष, मनोहर बड़ानी, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरयाम, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होशंगाबाद आरकेएस चैहान, जिला शिक्षा विभाग विनेाद तिवारी, एसडीएम होशंगाबाद वंदना जाट, एसडीओपी होशंगाबाद मंजू चैहान, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मोजेश, विधायक प्रतिनिधि सिवनीमालवा राममोहन राजपूत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ उपस्थित रहे।