जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन के दिए निर्देश

जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

होशंगाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार मिले, इसके लिए जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए जाएं। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को दिए। गुरुवार 8 अप्रैल को कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल होशंगाबाद का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने डीसीएचसी समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन बेड एवं बिना ऑक्सीजन बेड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की तीनों शिफ्टों में नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सघन मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीसीएचसी में प्रत्येक बेड पर भर्ती मरीजों के ऑक्सीजन लेवल ,बीपी, टेंपरेचर, आदि का लेखा जोखा रखा जाए। कोविड मरीजों को बेहतर उपचार मिले ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकेंं। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें।

कोविड आईसीयू को तत्काल सक्रिय करें

कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को कोविड उपचार के लिए जरूरी कोविड आईसीयू को तत्काल सक्रिय करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कोविड आईसीयू में उपचार की समुचित व्यवस्था की जाए।

होम आइसोलेट मरीजों की सघन मॉनिटरिंग की जाए

डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रभारी शैलेंद्र शुक्ला को होम आइसोलेट मरीजों की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मरीजों से दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाए । श्री शैलेंद्र शुक्ला ने बताया कि डीसीसीसी के माध्यम से नियमित शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा की जा रही हैं।

बेड शिफ्टिंग कार्य में गति लाएं

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर बेड्स की उपलब्धता की जानकारी की ली। कलेक्टर ने सीएसआर के तहत जिला चिकित्सालय को प्राप्त बेड्स की शिफ्टिंग की कार्रवाई तेजी से करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए।

जिला अस्पताल में युद्ध स्तर पर साफ सफाई कार्य करें

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में युद्ध स्तर पर साफ सफाई कार्य किए जाए । उन्होंने सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव किए जाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद को दिए।

कलेक्टर ने जिला आयुष विंग का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला आयुष विंग का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेंद्र आर्य ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा कोरोना के बचाव एवं नियंत्रण हेतु वैकल्पिक उपचार के रूप में आयुष औषधि त्रिकटु काढ़ा एवं आर्सेनिक एल्बम 30 का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है।

वैक्सिनेशन कार्य में गति लाएंं

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्थित वैक्सीन केंद्रों का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि केंद्र पर बैठने ,छांव आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय एवं वैक्सीन केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिले में कोविड वैक्सिनेशन कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए। ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन सत्रों का आयोजन करें, ताकि शत प्रतिशत पात्रजन लाभान्वित हो सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ,सिविल सर्जन डॉक्टर दिनेश डेहलवार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड, एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!