माखननगर और सनखेड़ा के किसानों को कृषि उपज विक्रय की राशि दिलाने निर्देश

Post by: Rohit Nage

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण
नर्मदापुरम।
कलेक्टर ने माखनगर तहसील के ग्राम मोहासा और इटारसी तहसील के ग्राम सनखेड़ा निवासी दो किसानों को उनकी गेहूं बिक्री के बाद भुगतान नहीं मिलने पर जल्द भुगतान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।

आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कुल 84 आवेदन आए। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में तहसील माखननगर के ग्राम मोहासा निवासी कृषक प्रेम सिंह राजपूत ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने समर्थन मूल्य पर अपनी 376.40 क्विंटल धान की फसल को मां नर्मदा आजीविका स्व सहायता समूह को विक्रय किया गया था, जिसकी कुल भुगतान राशि 7,67,856 रुपए है, जिसका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।

कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति नियंत्रक ने आवेदन की जांच कर तत्काल भुगतान की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार गेहूं की फसल का भुगतान न होने के संबंध में जनसुनवाई में आए तहसील इटारसी के ग्राम सनखेड़ा निवासी रामनाथ चौरे को गेहूं की फसल का विक्रय करने पर कुल 4 लाख 90 हजार की राशि का भुगतान करने की कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!