अंतर्राष्ट्रीय जिझोतिया ब्राह्मण महासंघ इटारसी ने स्थापना दिवस मनाया

अंतर्राष्ट्रीय जिझोतिया ब्राह्मण महासंघ इटारसी ने स्थापना दिवस मनाया

इटारसी। अंतरर्राष्ट्रीय जिझोतिया ब्राह्मण महासंघ इटारसी द्वारा महासंघ का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से जिझोतिया भवन इटारसी में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र मिश्रा, सनत मिश्रा, भारत भूषण दीवान रहे। अध्यक्षता अशोक पुरोहित ने की। कार्यक्रम में अशोक परसाई, जयनारायण तिवारी ने संगठन की आजीवन, अमरीश दुबे, श्रीमती पूजा दुबे, ओपी दुबे, शोभा तिवारी एवं सरोज पुरोहित ने वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। श्रीमती अर्चना दुबे ने महासंघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

श्रीमती सुनीता तिवारी ने अनुशासन पर एवं सदस्यता बढ़ाने पर बल दिया। निशा श्याम सुंदर दुबे ने कार्यक्रम में विशेष उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। श्रीमती साधना आशुतोष दुबे ने महासंघ में कुटुंब भाव जाग्रत करने पर बल दिया। संचालन अनिल मिश्रा ने, आभार प्रदर्शन श्रवण तिवारी ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: