होशंगाबाद। जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला होशंगाबाद (District Supply Controller District Hoshangabad) ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान एवं मोटा अनाज के समर्थन मूल्य (support price) का भुगतान किसानों को उनके आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था कराई है।
किसानों को आधार सत्यापन हेतु उपार्जन केंद्र पर उपस्थित होकर अपने पंजीयन में दर्ज मोबाईल नंबर का मिलान पोर्टल पर दर्ज आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर से किया जायेगा जिस हेतु किसान (Kisan) के आधार नंबर में दर्ज मोबाईल पर ही ओटीपी प्रेषित की जाएगी। तदोपरान्त ई-केवायसी (e-KYC) पूर्ण की जा सकेगी। यदि किसान के आधार में दर्ज मोबाईल नंबर एवं पंजीयन में दर्ज मोबाईल नंबर में भिन्नता है तो पंजीयन एवं आधार नंबर में एक ही मोबाईल नंबर दर्ज कराना होगा।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि उपार्जन केंद्र पर किसान के पंजीयन आधार नंबर एवं बैंक खाता (Bank Account) में दर्ज मोबाईल नंबर से सत्यापन के साथ-साथ ई केवायसी पूर्ण होने पर ही किसान को केंद्र के माध्यम से एसएमएस भेजे जा सकेंगे। किसानों को अपने आधार नंबर में मोबाईल नंबर संशोधन कराने की व्यवस्था आधार पंजीयन केंद्र एवं पंजीयन में मोबाईल नंबर परिवर्तित कराये जाने की व्यवस्था जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की जिला शाखा एवं क्षेत्रीय शाखा के साथ-साथ जिला खादय कार्यालय होशंगाबाद में उपलब्ध कराई है। किसानों से अनुरोध किया है कि अपनी ई-केवायसी शीध्र करायें ताकि खरीदी एवं भुगतान में असुविधा से बचा जा सके।