इटारसी। नगर के डंपर मालिक एसोसिएशन ने ग्राम लोहारिया में कुछ लोगों द्वारा मिट्टी के अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने संबंधी एक ज्ञापन एसडीएम को दिया है। संगठन के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से निवेदन किया है कि ग्राम लोहरिया, इटारसी तहसील से कुछ लोगों द्वारा मिट्टी का अवैध परिवहन एवं खनन किया जा रहा है, जहा पर राजस्व विभाग द्वारा कोई रॉयल्टी प्रदान नहीं की गई है, अत: उक्त अवैध परिवहन एवं उत्खनन को रोका जाए।
खनिज निरीक्षक ने पकड़ी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली
उधर केसला ब्लॉक में अवैध रेत के उत्खनन करते हुए खनिज निरीक्षक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर पुलिस थाने में खड़ा कराया है। खनिज विभाग की निरीक्षक पिंकी चौहान ने अपनी टीम के साथ केसला में दबिश देकर रेत का अवैध परिवहन करते हुये दो ट्रेक्टर ट्रालियों को जब्त किया है। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में केसला थाने में खड़ा कराया गया है।