रामनवमी की पूर्व संध्या पर हनुमान धाम मंदिर में कवि सम्मेलन कल

Post by: Rohit Nage

समागम एवं सम्मान समारो
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। भक्तजनों की आस्था के प्रमुख केंद्र श्री हनुमान धाम रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे 16 अप्रैल, मंगलवार रामनवमी की पूर्व संध्या में रात्रि 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया है। श्री हनुमान धाम समिति के सेवक लखन बैस ने बताया है कि कवि सम्मेलन में नर्मदापुरम जिले के ख्यातिप्राप्त हास्य व्यंग्य कवियों व गीतकारों को आमंत्रित किया है। सभी कवि श्रीराम के चरित्र व व्यक्तित्व पर अपनी अपनी अनूठी शैलियों में श्रोताओं को कविताओं का रसपान करायेंगे।

आमंत्रित कवि हैं सर्वश्री राजेन्द्र मालवीय अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि इटारसी, शास्त्री नित्य गोपाल कटारे हास्य व्यंग्य नर्मदापुरम, रामकिशोर नाविक गीतकार इटारसी, माखन मालवीय ओजस्वी कवि सिवनी मालवा, अमित बिल्लौरे गीतकार सोहागपुर, पवन प्रबल हास्य-व्यंग्य पिपरिया, सुभाष यादव भारती हास्य व्यंग्य नर्मदापुरम, सतीश शमी गीतकार इटारसी, सुनील सांवला हास्य व्यंग्य और नवीन हरियाले गीतकार नर्मदापुरम।

कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि और सेवानिवृत्त जिला शिक्षाधिकारी ब्रजकिशोर पटेल करेंगे। इस अवसर पर श्रीराम हनुमान धाम समिति व्दारा सभी भक्त जनों व काव्य रसिक श्रोताओं को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!