नर्मदापुरम। मां नर्मदा की पावन नगरी नर्मदापुरम में सेठानी घाट स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में उत्सव परंपरा अनुसार खिचड़ी महोत्सव का आयोजन 20 जनवरी से होगा।
मीडिया प्रभारी एडवोकेट उमंग अग्रवाल ने बताया कि, प्रतिवर्ष अनुसार, इस वर्ष भी 20 जनवरी से चार दिवसीय खिचड़ी दर्शन उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नित्य ठाकुरजी विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देते हैं। इन मनोहर झांकियों के दर्शन करने के लिये प्रात: काल जन सैलाब उमड़ता है।
मंदिर प्रांगण श्री बांके बिहारी महाराज की जय, राधारानी सरकार की जय, माता महालक्ष्मी की जय, की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हो उठता है। दर्शन व आरती के पश्चात खिचड़ी का भोग, प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाता है। दर्शन में समाज अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, मंदिर प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल अन्य समाजजन एवं धर्मप्रेमी श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं।