इटारसी। वरिष्ठ पत्रकार विनय मालवीय, शिक्षक विनोद मालवीय एवं विजय मालवीय की माता जी तथा स्व. मोहन लाल मालवीय कक्का जी की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी मालवीय का 78 वर्ष की आयु में भोपाल के एक निजी अस्पताल में दुखद निधन हो गया है।
पारिवारिक जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास गरीबी लाइन से 20 जनवरी शुक्रवार को प्रात: 11 बजे शांतिधाम शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के लिए निकाली जावेगी।