होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने मोटर सायकिल (Motor Cycle) चोर गिरफ्तार कर उनसे तीन मोटर सायकिल बरामद की है। बाइक (Bike) की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह (Gurukaran Singh) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Awadhesh Pratap Singh), एसडीओपी सुश्री मंजू चौहान (Ms. Manju Chauhan) के निर्देशन में थाना कोतवाली होशंगाबाद (Hoshangabad) की पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने जो मोटर सायकिल बरामद की हैं उनमें 26 दिसंबर को रामभरोस यादव मालाखेड़ी सहित अन्य की बाइक हैं। पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर 2021 को फरियादी रामभरोस यादव पिता रामस्नेह यादव उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम मालाखेड़ी, होशंगाबाद ने रिपोर्ट की थी कि उसकी मोटर सायकल कमॉक एमपी 05 एमजी 1999 को एनईएस कालेज होशंगाबाद परिसर में गाड़ी खड़ी कर कालेज में कार्य से गया था, उक्त मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। अज्ञात की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दुबे के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसे दूसरे ही दिन मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रामजी बाबा समाधी मंदिर होशंगाबाद के सामने सड़क किनारे मोटर सायकल बेचने की नियत से खड़ा था।
सूचना पर पुलिस गठित टीम को लेकर तस्दीक करने रवाना हुये तो समाधि स्थल के सामने एक संदिग्ध लड़का दिखाई दिया। उससे पूछताछ करने पर अपना नाम तेजेन्द्र कुमार चौधरी पिता अजय कुमार चौधरी जाति कुर्मी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ब्यावरा थाना देहात, जिला होशंगाबाद बताया। गाड़ी के दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं मिला। बाइक को परिवहन विभाग की साइड पर चैक करने पर वाहन स्वामी राम भरोस यादव पिता रामस्नेह यादव उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम मालाखेड़ी होशंगाबाद का दर्ज होना पाया गया।
इसी प्रकार आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ करने पर रविशंकर मार्केट होशंगाबाद से 02 काले रंग की मोटर सायकल एमपी 05 एमएस 4311 तथा एमपी 05 एएफ 7755 को मोमिनपुरा कचरा ढेर के पीछे छिपाना बताया। उक्त दोनों मोटर सायकलों को पुलिस ने आरोपी द्वारा बताये स्थान से बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
टीम में मुख्य भूमिका निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, कार्यवाहक उप निरीक्षक धर्मेन्द्र दुबे, उप निरीक्षक सुनील ठाकुर, कार्यवाहक एएसआई गोपाल पाल, रामनाथ मालवीय, लक्ष्मण अमोल्या, प्रधान आरक्षक अजब सिंह, प्रेमसिंह कीर, आरक्षक गौरव तिवारी, त्रिवेणी, महिला प्रिया पटवारी, कपिल, वर्षा शर्मा, भगवत सिंह शामिल थे।