वकीलों को गुरुवार को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर के अधिवक्ताओं का कोविड-19 टीकाकरण 10 जून को न्यायालय परिसर स्थित एडीआर सेंटर में होगा। अधिवक्ता संघ ने सभी अधिवक्ताओं से आग्रह किया है कि वे निर्धारित दिन और दिनांक को तय वक्त पर वैक्सीनेशन के लिए उपस्थित रहें।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरविंद गोईल (Advocates Association President Arvind Goel) और सचिव पारस जैन (Secretary Paras Jain) ने कहा कि उन सभी अधिवक्ताओं का टीकाकरण किया जा रहा है कि जो 18 वर्ष की आयु से अधिक उम्र वाले हैं और अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है। ऐसे अधिवक्ता कल 9 जून शाम 5 बजे तक अपने नाम व अपने परिजन के नाम, आधार नंबर व मोबाइल नंबर नायब नाजिर कुशराम के पास लिखवा दें। उन सभी अधिवक्ता व उनके परिजन का नाम रजिस्टर्ड हो जाएगा उन सभी का वैक्सीनेशन 10 जून को प्रात 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। यहां पर अधिवक्ता कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए और असुविधा से बचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नायाब नाजिर के मोबाइल नंबर 8319305335 पर करवाएं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!