इटारसी। आज मातृत्व दिवस पर लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Wings) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के लिए परामर्श केंद्र लगाया। सर्वप्रथम अध्यक्ष बलजीत कौर सोखी एवं क्लब सचिव ऋतु राजपूत ने अतिथियों का पुष्प देकर सम्मान किया। डॉ. रिचा पहाडिय़ा के मार्गदर्शन में डॉ. मंजू गौर एवं डॉ. टिकारिया ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें उनके स्वास्थ के लिए परामर्श एवं पौष्टिक आहार के साथ सामाजिक दूरी बनाने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष बलजीत कौर सोखी ने कहा कि हमेशा ही क्लब को पैरामेडिकल स्टाफ व आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त होता रहा है। क्लब ने सभी गर्भवती महिलाओं को नाश्ता एवं विटामिन, कैल्शियम की दवाओं का वितरण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ता संध्या तिवारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। आभार पूर्व अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने माना एवं संचालन क्लब कोषाध्यक्ष आशा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर क्लब मेंबर अरुणा शर्मा, पूनम शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।