महिला मंडल ने महिलाओं को बांटे मास्क

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बाजार में करवा चौथ पर्व (Karva Chouth Festival) होने से महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोशल मीडिया ग्रुप अपनी इटारसी (Apni Itarsi Group) के महिला मंडल (Mahila Mandal) ने आज बाजार में महिला ग्राहकों को मास्क वितरण किया।
करवा चौथ पर्व होने से महिलाओं की भीड़ बहुत अधिक होने से अपनी इटारसी महिला मंडल ग्रुप द्वारा मास्क लगाओ जागरूकता अभियान तुलसी चौक बड़ा मंदिर से पटवा लाइन, जवाहर बाजार, चावल लाइन, बाजार क्षेत्रों में मास्क वितरण किया गया।

01 4
इस अवसर पर डॉ. हेमा पुरोहित, निकिता जैन, कीर्ति चौरसिया, विधि पचौरी, सुष्मिता दुबे, आरती मालवीय, अनिता सोनी, संध्या चौहान, सरोज उइके, राधा मैना, सुहानी चावरे, पंकज राठौर, अविनाश तिवारी, एडमिन मनोज मालवीय आदि उपस्थित थे। एडमिन मनोज मालवीय ने कहा कि सभी को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तो मास्क ही वैक्सीन है कृपा मास्क पहनें और कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी रखना आवश्यक है और मास्क पहनना भी जरूरी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!