नर्मदापुरम। आबकारी विभाग ने होशंगाबाद वृत बी (Hoshangabad Circle B) के ग्रामीण अंचल ग्राम गनेरा के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करके नालों के किनारे छिपा महुआ लाहन बरामद कर सेंपल लेकर मौके पर ही नष्ट कराया। इस दौरान 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की गई।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की। जब्त महुआ लहान एवं शराब की अनुमानित कीमत लगभग 85,000 आंकी गई है। इस कार्रवाई मे उपनिरीक्षक वृत्त होशंगाबाद बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी (Vasudevacharya Tripathi), प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा (Ramdutt Sharma), आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा (Narmada Prasad Mehra), विकास लोखंडे (Vikas Lokhande) के साथ नगर सैनिक मोहन लाल यादव (Mohan Lal Yadav) आदि का विशेष योगदान था।