महोदय,
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना समीक्षा हेतु होशंगाबाद आगमन पर क्षेत्रीय विधायकों ने संभागीय मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की है जबकि इटारसी के वाशिंदे लंबे समय से यहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग करते आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इटारसी रेलवे जंक्शन होने के कारण संभाग के सभी प्रमुख शहरों और कस्बों से जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त यातायात के अन्य साधन भी यहां के लिए सुलभ हैं। वैसे भी होशंगाबाद में इटारसी की अपेक्षा बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हैं। फिर वहां जिला चिकित्सालय तो है ही। कितने ही मरीज ऐसे हैं जो होशंगाबाद रेफर करने के बाद रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। क्या हमारे जनप्रतिनिधि इतने भी संवेदनदशील नहीं हैं कि वे अपने राजनीतिक स्वार्थों से ऊपर उठकर सोचें। यदि मुख्यमंत्री इटारसी में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा नहीं करते हैं तो यहां के नागरिक अपने हक के लिए आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सत्तारूढ़ पक्ष के जनप्रतिनिधियों एवं विपक्ष के नेताओं की होगी।
विनोद कुशवाहा
एल आई जी / 85
न्यास कॉलोनी
इटारसी