नर्मदापुरम। प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने 17 सितंबर से रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नर्मदापुरम तथा एनजीओ द्वारा 17 सितंबर को जिला अस्पताल परिसर नर्मदापुरम एवं शासकीय चिकित्सालय इटारसी में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं सीएमएचओ डॉ दिनेश दहलवार ने जिले के सभी रक्तदाताओं से अपील की है कि वह स्वैच्छिक रक्तदाता बनकर समाज में अपना अमूल्य योगदान दें। मेगा रक्तदान शिविर के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु एप या www.eraktkosh.in की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। ई रक्तकोश वेबसाइट में क्लिक करने पर ब्लड डोनर पॉइंट को क्लिक करें उसके पश्चात कैंप शेड्यूल पर जाकर राज्य व जिला चुने एवं उसके पश्चात एप्लीकेशन फार्म पर अपनी डिटेल भरकर रजिस्टर कर दें , जिससे आपका e-raktkosh वेबसाइट पर पंजीयन हो जाएगा एवं रक्तदान शिविर में जाकर आप रक्तदान कर सकते हैं।