राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कार्यवाही करने दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मप्र से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि पर अभद्र भाषा का उपयोग कर अमर्यादित टिप्पणी करने पर आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के संबंध में आज नगर थाना इटारसी में भाजपा कार्यकर्ताओं व नगर के सामाजिक व्यक्तियों ने ज्ञापन दिया।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री व नगरपालिका परिषद इटारसी के सभापति मनजीत कलोसिया ने बताया कि राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि के बारे में अमर्यादित बातें कही गयी हैं जो किसी भी सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं। हम सभी इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और कठोर कार्यवाही की मांग करते हैं। इस विषय पर आज संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक के नाम पर थाना प्रभारी नगर इटारसी को ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू सिकंदर, पार्षद व सभापति राकेश जाधव, अभिषेक तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक महतो, पार्षद अमित विश्वास, पार्षद शुभम गौर, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री विनोद लोंगरे, अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद उटवार, मंडल महामंत्री गोविंद महतो, बाल्मिकी समाज उप पटेल रमेश महोरिया, चौधरी सेंकी चुटीले, कुलदीप रघुवंशी, रोहित बेसकर, राहुल अग्रवाल, सजल अग्रवाल, विशाल कुशवाह, कमलेश राजवंशी, बेअन्त सिंह, रोहन जोशी, ऋतिक चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!