विधायक कल करेंगे तिरुपति ट्रेडर्स का शुभारंभ  

विधायक कल करेंगे तिरुपति ट्रेडर्स का शुभारंभ  

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) कल 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर शाम 5 बजे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यू कॉम्पलेक्स में दुकान क्रमांक 27-28 में वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya BJP) के नये प्रतिष्ठान तिरुपति ट्रेडर्स (Tirupati Traders) का उद्घाटन करेंगे।
श्री मालवीय ने बताया कि उनके यहां हार्डवेयर, सेनेट्री संबंधी सभी सामान के अलावा एशियन पेंट्स (Asian Paints)की अधिकृत एजेंसी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके यहां ग्राहकों को विश्वसनीय और सामग्री प्राप्त होगी। यदि आप अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं, घर का रेनोवेशन कराना चाहते हैं तो इस प्रतिष्ठान पर आकर सेवा का मौका अवश्य दें। उनका दावा है कि एक बार जो उनकी दुकान पर आयेगा, उसको कभी मायूसी हाथ नहीं लगेगी और वह बार-बार यहीं से सामान खरीदना चाहेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!