12 केन्द्रों पर 3 हजार से अधिक ने दी एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh State Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार 21 मई को आयोजित की गई। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले में भी निर्धारीत 12 केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) निर्देशन में नियुक्त सभी विशेष वाहक दल एवं उडऩदस्ता दल द्वारा निर्धारित केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। शासन द्वारा नर्मदापुरम संभाग के लिए नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक सेवा निवृत्त उच्च न्यायिक सेवा एनसी नागराज (NC Nagraj) द्वारा भी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल श्रीमती फरहीन खान (Mrs. Farheen Khan) ने बताया कि जिले में परीक्षा का सफल आयोजन किया गया है। नकल का एक भी प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है। प्रथम पाली में 12 केंद्रों पर कुल दर्ज 4498 परीक्षार्थियों में से 3356 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए। जिनमें 1759 पुरुष एवं 1597 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं।

कुल 1142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। पहली पाली में परीक्षा देने वाले 3356 परीक्षार्थियों में से 3333 परीक्षार्थियों द्वारा दूसरी पाली में परीक्षा दी गई। जिनमें 1742 पुरुष एवं 1591 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं। 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पाली में कुल 1165 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!