होशंगाबाद। सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Udaypratap Singh) शुक्रवार को होशंगाबाद (Hoshangabad) पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किट हाउस (Circuit House) में भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की।
इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, संगठन प्रभारी राकेश जादौन, महेंद्र सिंह जूदेव, मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, दिनेश शर्मा, विवेक गौर, अनुराग तिवारी, मनीष परदेशी, जीतू तिवारी उपस्थित रहे। सांसद सिंह अपने होशंगाबाद प्रवास के दौरान बाजार क्षेत्र भी पहुंचे और स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की। बाजार में विगत दिनों मेन रोड पर रुई और हलवाई चौक पर किराने की दुकान में हुई आगजनी की घटना पर पीडि़त दुकान संचालकों से मिले एवं प्रशासन से बात कर उन्हें उचित सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्रीनारायण खंडेलवाल, सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव, दिनेश शर्मा, भाजपा नगरमंत्री व सांसद प्रतिनिधि मनीष परदेशी, किराना संघ अध्यक्ष महेंद्र चौकसे, नीतेश खंडेलवाल, चंदन साहू सहित व्यापारी उपस्थित रहे।