सरकारी अस्पताल में नगर पालिका ने शुरू किया हेल्प डेस्क

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए नगर पालिका ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (Hospital) परिसर में स्थित राठी अस्पताल में एक हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया है।

हेल्प डेस्क में नगर पालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस डेस्क से यहां आने वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, मार्गदर्शन और जागरूक किया जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari patle) बताया कि नोडल अधिकारी आरके जोशी सहायक यंत्री होंगे, जो प्रतिदिन कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। हेल्प डेस्क में सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अरविंद पंथी, कल्लू सिंह ठाकुर, दोपहर 2:00 से रात 10:00 बजे तक विनोद चौधरी और लवकेश पगारे तथा रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक संतोष तिवारी और सचिन कैथवास की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!