– दिल्ली में मिला सीईओ को पुरस्कार
नर्मदापुरम। गांधी जयंती के अवसर पर भारत सरकार (Government of India) द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission)के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को सम्मानित किया गया। जिसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid and Liquid Waste Management) में नर्मदापुरम जिला (Narmadapuram District) अव्वल आने पर जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम को दिल्ली में सम्मानित किया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में नर्मदापुरम जिले में ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। जिसके चलते ओडीएफ प्लस (ODF Plus) करने में जिले का स्थान मप्र में अव्वल रहा। कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामीण इलाकों को स्वच्छ बनाकर जीवन शैली को स्वच्छ वातावरण बनाने की सार्थक पहल की गई। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत बुनियादी ढांचे जैसे खाद के गड्ढे, सोखने वाले गड्ढे, तालाब, शोधन संयंत्र आदि का भी निर्माण पंचायतों में शुरू कराया गया था। ऐसे निर्माण कार्यों से स्वच्छता में प्राथमिकता से कार्य हुए हैं। इसी श्रंखला में नर्मदापुरम जिले में भी ओडीएफ प्लस ग्राम करने में प्रदेश में अग्रणी रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सरियाम को 02 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय केबिनेट जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केबीनेट मंत्री गिरिराज सिंह और केद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने सम्मानित किया है। जिले को ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में मिली इस उपलब्धि से जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री नीरज सिंह, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक प्रीति बरकड़े, ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, नितिन मालवीय, भवानी गाडरिया, दीपिका लाहोरिया, नेहा शर्मा, आषीश चौधरी, स्वच्देश प्रजापति जिला पंचातयत के प्रवीण माकवे, सवई सिंह भाटी सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने शुभकानाएं दी हैं।