राष्ट्रीय शिक्षा नीति से होगा विद्यार्थियों का समग्र विकास

Post by: Rohit Nage

– युवा उत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण प्रतियागिता हुई
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College)में आज शनिवार को युवा उत्सव 2022-23 के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) की प्रासंगिकता विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता (District Level Speech Competition) का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभांरभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं निर्णायक शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. केएस उप्पल, पूर्व प्राध्यापक डॉ. श्रीराम निवारिया एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने स्वागत भाषण में कहा कि युवा उत्सव के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अति आवश्यक है। युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम बताते हुए शुभकामनाएं दी। डॉ. केएस उप्पल ने कहा की शिक्षा, व्यक्ति को संघर्षशील एवं साहसी बनाती है तथा उसके चरित्र का निर्माण करती है। डॉ. श्रीराम निवारिया ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रासंगिकता पर आयोजित यह कार्यक्रम, राष्ट्रीेय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूर्ण कराने में सेतु का कार्य करेगा।
शिव भारद्वाज ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, छात्र-छात्राओं में कौशल विकास कर सरकारी नौकरियों पर निर्भरता खत्म कर स्वरोजगार उत्पन्न करने हेतु किया प्रयास है। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रतिभाशाली नागरिक बनाने के मूल विचार पर आधारित है। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि संस्कृति किसी समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों के समग्र स्वरूप का नाम है।
प्रतियोगिता में जिले के आठ महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान प्रिया लौवंशी, शासकीय कुसुम महाविद्यालय (Government Kusum College Seoni Malwa), सिवनी मालवा, द्वितीय रचना कौरव, शासकीय एमजीएम कालेज इटारसी (Government MGM College Itarsi) एवं तृतीय नेहा पटवा, शासकीय गृहविज्ञान कालेज नर्मदापुरम (Government Home Science College Narmadapuram) रही। विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं अतिथियों ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, मंजरी अवस्थी, पूनम साहू, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. संजय आर्य, स्नेहांशु सिंह, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया, तरूणा तिवारी, रश्मि मेहरा, सरिता मेहरा, हेमंत गोहिया, राजेश कुशवाह एवं विभिन्न महाविद्यालय से आये दल प्रबंधक एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!