प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में ”राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” पर दो दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर एस मेहरा ने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक विज्ञान स्वास्थ्य, तकनीकी, पर्यावरण, नवीन शिक्षा नीति 2020 तथा अन्य सभी क्षेत्रों में सटीक ज्ञान प्राप्ति का सशक्त माध्यम साबित हुआ है।

girls college 2
वैज्ञानिक प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक गतिविधियों से आमजन को अवगत कराने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश पाराशर ने कहा कि वैज्ञानिक दिवसों का उत्सव केवल एक कार्यक्रम का आयोजन नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर होना चाहिए। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि दीर्घकालिक भविष्य के लिए सीमित क्षेत्र से बाहर निकल कर आमजन में विस्तारित विज्ञान संचालित दृष्टिकोण निर्मित व विकसित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉ संजय आर्य कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मूल उद्देश्य विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना तथा जागरूकता विकसित करना है।
कार्यक्रम में राजेश पाराशर व उनके सहयोगीएम. एस. नरवरिया वहरीश चौधरी ने प्रायोगिक प्रदर्शन के माध्यम से दैनिक जीवन मे विज्ञान के सिद्धांतों के अनुप्रयोग से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रेरक एनिमेशन शार्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया जिसे छात्राओं द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिरीष परसाई तथा आभार प्रदर्शन डॉ. श्रद्धा जैन ने किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर तथा चार्ट निर्माण, निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, मॉडल प्रदर्शन तथा आलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जावेगा।
इस अवसर पर डॉ हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, आनंद कुमार पारोचे, डॉ. मुकेश बिष्ट, रविंद्र चौरसिया, श्रीमती पूनम साहू, स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, डॉ. शिखा गुप्ता, राघवेन्द्री सिंह राजपूत, राजेश कुशवाह, हेमंत गोहिया, श्रीमती प्रियाश्री झा, कु. तरुणा तिवारी, कु. क्षमा वर्मा, कु. रश्मि मेहरा, कु. सरिता मेहरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!