एनबीए ने बच्चों की देखभाल हेतु दी 2.37 लाख की सहयोग राशि

एनबीए ने बच्चों की देखभाल हेतु दी 2.37 लाख की सहयोग राशि

होशंगाबाद। कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह (Collector Hoshangabad Neeraj Kumar Singh) से शनिवार को नर्मदांचल बिल्डर्स एसोसियेशन (Narmadanchal Builders Association) होशंगाबाद के पदाधिकारियों ने भेंट कर कोरोना काल के दौरान अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा एवं देखभाल हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित निजी स्पॉन्सरशिप योजना (Sponsorship Scheme) हेतु सहायता राशि प्रदान की एवं ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए आगे भी आवश्यक सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन प्रदान किया।
इस अवसर पर रिवरलैंड बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड से आनंद पारे (Anand Pare), सिंग बिल्डर्स से दुर्गा भदौरिया (Durga Bhadauria), बंजारा बिल्डर्स से मुकेश श्रीवास्तव (Mukesh Srivastava), जेएमवाय एसोसिएट से जितेन्द्र चौकसे (Jitendra Choukse), डिवाइन बिल्डर्स से लक्ष्मण सिंह बैस (Laxman Singh Bais), अग्रवाल एक्सोटिका से अनुराग अग्रवाल (Anurag Agarwal), बांके बिहारी निलय से अशोक द्विवेदी(Ashok Dwivedi), मीरा किंगडम से अनिरूद्ध करैया (Anirudh Karaiya), शोमा रेसिडेंसी से सचिन तोमर (Sachin Tomar) ने 24-24 हजार रुपये की सहयोग राशि एवं शुभम होम्स से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5 हजार रुपए सरोज परिवृति से अनुपम दुबे (Anupam Dubey) ने 10 हजार एवं गोल्डन सिलिकान से नरेन्द्र गोयल (Narendra Goyal) ने 6 हजार की सहयोग राशि इस प्रकार कुल राशि रुपये 2.37 लाख के चेक कलेक्टर श्री सिंह को प्रदाय किये।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास होशंगाबाद ललित कुमार डेहरिया (Lalit Kumar Dehria), देवदत्त तिवारी (Devdutt Tiwari), शैलेन्द्र चौकसे (Shailendra Choukse), योगेश चौहान (Yogesh Chauhan) भी उपस्थित रहे। इन्होंने भी आवश्यक जनसहयोग प्रदाय करने एवं एडाप्ट एन आगनवाड़ी केन्द्र अंर्तगत आंगनवाड़ी केन्द्र गोद लिये जाने का आश्वासन प्रदान किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!