नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। ग्राम पंचायत बोरतलाई के नवनिर्मित आंगनबाड़ी(Anganwadi center) केंद्र बोरतलाई में आंगनबाडी केंद्र(Anganwadi center) का लोकार्पण हुआ। भवन का लोकार्पण शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग(Video conferencing) के माध्यम से किया। इसके बाद रामेति चौधरी व सरपंच ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य रामेति चैधरी, सरपंच सविता धुर्वे, पंच मदन मोहन पटेल, पटवारी रामभरोस भलावी, स्कूल शिक्षिका ज्योति ठाकुर, खान मैडम, ग्राम पंचायत सचिव दुर्गा प्रसाद वानिया, नीलेश चैरे, महिला बाल विकास अधिकारी व पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित हुए। पोषण माह अंतर्गत पोषण मटका गतिविधियों का आयोजन किया। साथ ही स्थानीय स्तर पर मिलने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी दी।

यह है पोषण मटका(Poshan Matka)
पोषण मटका का उद्देश्य मटके में अति कम वजन के बच्चों के लिए खाद्य सामग्री भेंट करना है। इसमें फल, सब्जियां, अनाज और बाल भोजन खीर, पूडी, सब्जी का वितरण किया जाएगा। वहीं अतिकम वनज के बच्चों को मिल्क पाउडर वितरण होगा।

इन्हें मिले प्रमाण पत्र
लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र पल्लवी पिता धनपाल, नमामि पिता रमाकांत, तृषा पिता राजेश, कुण्वानिया पिता जुगल किशोर को दिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!