इटारसी। सभी नर्मदापुरम (Narmadapuram) वासियों के लिए खुशी की दो खबर हैं। पहली यह कि होशंगाबाद (Hoshangabad) का नाम अब नर्मदापुरम हो गया है।
इस संबंध में सोमवार 7 फरवरी को मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा नोटिफिकेशन (Notification) भी जारी किया गया है। उपसचिव राजस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन चंद्रशेखर वालिम्बे (Chandrashekhar Valimbe) ने बताया कि भारत सरकार गृह मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति प्राप्त पत्र के अनुसरण पर राज्य शासन द्वारा होशंगाबाद जिले के नगर होशंगाबाद का नाम परिवर्तित कर तत्काल प्रभाव से नर्मदापुरम किया गया है।
दूसरी खबर यह है कि नर्मदा जयंती महोत्सव नर्मदापुरम वासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। जहां एक तरफ होशंगाबाद नगर का नाम नर्मदापुरम किया गया है वहीं दूसरी ओर जिले के ही नगर बाबई (Babai) का नाम परिवर्तित कर स्वर्गीय दादा माखनलाल चतुर्वेदी (Late Dada Makhanlal Chaturvedi) के नाम पर माखननगर Makhannagar() किया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग द्वारा 7 फरवरी को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।