नर्मदा ब्रिज से वीडियो बनाकर आत्महत्या की सूचना देने वाले का सुराग नहीं

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – पुलिस असमंजस में है कि युवक ब्रिज से कूदा या कहीं चला गया
  • – बुदनी पुलिस का कहना है, मामला जांच में, टीम तलाश कर रही

नर्मदापुरम। नर्मदा ब्रिज से वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजकर सुसाइड करने की सूचना देने वाले युवक का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। घटना बीती रात करीब 10 बजे की बतायी जा रही है। करीब 20 घंटे बीतने के बावजूद फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। बुदनी पुलिस ने मामले में फिलहाल गुम इनसान कायम किया है।

उल्लेखनीय है कि बुदनी रोड स्थित नर्मदा ब्रिज से एक युवक ने रात करीब 11 बजे अपने परिजनों को वीडियो भेजकर सुसाइड की बात कही थी। सूचना मिलने पर नर्मदापुरम और बुदनी पुलिस मौके पर पहुंची थी। कोतवाली टीआई सौरभ पांडे के अनुसार युवक मूल रूप से बकतरा का रहने वाला है और उसका नाम अन्नू चौहान, उम्र 26 वर्ष है। बुदनी तरफ से कूदने की बात सामने आयी है इसलिए बुदनी पुलिस भी जांच कर रही है। इधर बुदनी टीआई चैन सिंह रघुवंशी के अनुसार पुल पर उसकी स्कूटी और कपड़े मिले हैं, युवक कूदा है या कहीं चला गया है, कहना मुश्किल है। फिलहाल गुम इनसान कायम किया है और एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। युवक ने वीडियो में जिन लोगों के नाम बताये हैं, उन दोनों को हिरासत में ले लिया है, जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

दें कि युवक ने मोबाइल से वीडियो बनाकर कुछ लोगों के नाम लेकर कहा है कि उससे चेक लेकर उसमें रुपए भरकर उसे फंसाकर धमकियां दी जा रही हैं, जबकि मैंने जिस युवक को पैसे दिलाये, उसने जिसे पैसे दिये दोनों ने मिलकर मुझे ब्लेकमेल करना प्रारंभ कर दिया है। उसने अपने माता-पिता, परिजनों से क्षमा मांगी और कहा कि बस मुझे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है, अपने एक दोस्त के नाम संदेश में उसने कहा कि तुम सच बताना, नहीं तो उनके ही साथ हो जाना, क्योंकि वे तुम्हारे भी मित्र हैं, मेरा तो केवल भगवान है और मैं उसकी के पास जा रहा हूं, मेरा सफर यहीं तक था। वाट्सअप चैट में उसने बताया कि स्कूटी ब्रिज पर ही खड़ी है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कूटी और कपड़े मिले हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!