होशंगाबाद। स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज 12 जनवरी 2021 को आनलाईन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 9.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले विद्यार्थी, शिक्षक, जन सामान्य तथा गणमान्य नागरिक अपने-अपने घरों में ऑनलाईन रेडियो प्रसारण के माध्यम से सूर्य नमस्कार करेंगे। मुख्यमंत्री का संबोधन रेडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व वर्षों की भॉति पूरे प्रदेश में रेडियो के माध्यम से एक संकेत पर सम्पन्न होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का विवरण कक्षा 6वीं की सहायक वाचन में भी दिया गया है। सूर्य नमस्कार के दौरान विद्यार्थियों द्वारा इसका उपयोग किया जा सकता है। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था अथवा छात्र, छात्रा का भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा।