इटारसी। मानसून धीरे धीरे प्रदेश में प्रवेश कर रहा है मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में आधा दर्जन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके अलावा भोपाल तथा होशंगाबाद संभाग में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी व्यक्त की गई है। आगामी 24 घंटों में जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के अलावा शहडोल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सीधी, सिंगरौली, कटनी, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, भोपाल, राजगढ़ और हरदा जिलों में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसी तरह भोपाल, होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। पिछले 24 घंटे में होशंगाबाद में 38.6, इटारसी में 48.4 सिवनी मालवा में 70, बाबई में 18, सोहागपुर में 21.6, पिपरिया में 36, बनखेड़ी में 16.2, पचमढ़ी 70.4, डोलरिया 56.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।