होशंगाबाद। आज रविवार को अभियोजन अधिकारियों की संभाग स्तरीय कार्यशाला में व्यावसायिक दक्षता संवर्धन एवं नवीन विधिक परिदृश्य विषय पर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी।
संचालक अन्वेष मंगलम पुलिस महानिदेशक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश के निर्देशन में जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद कार्यालय के सभागृह में हुई संभाग स्तरीय विधिक कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश होशंगाबाद आलोक अवस्थी एवं अध्यक्ष जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद नीरज सिंह थे। प्रवेंद्र कुमार सेन सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं पीडि़त प्रतिकर योजना के संबंध में विधि ज्ञान दिया। एमएस चौहान पूर्व उपसंचालक अभियोजन ने विभागीय जांच विषय पर व्याख्यान दिया। साइबर क्राइम से संबंधित विषय पर व्याख्यान सोनेकर ने दिया। उपसंचालक अभियोजन गोविंद शाह तथा जिला अभियोजन अधिकारी आरके खांडेकर का मार्गदर्शन रहा।
विधिक कार्यशाला में जिला होशंगाबाद के अधिकारियों के साथ जिला बैतूल के जिला अभियोजन अधिकारी सत्य प्रकाश वर्मा, जिला हरदा के अभियोजन अधिकारी, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, उप पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद अवधेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।