इटारसी। राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme) द्वारा महाविद्यालय एवं गोद ग्राम सोनासावरी में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें घर-घर जाकर ग्राम वासियों को व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण, कोविड-19 युवा शक्ति कोरोना मुक्ति, स्वच्छता, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, साक्षरता अभियान, पर्यावरण सुरक्षा, प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता हेतु प्रेरित किया। साथ ही महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं द्वारा रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। माध्यमिक शाला, सोनासावरी में भी उन्मुखीकरण कार्यमक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शाला के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा (Principal Dr. R. s. Mehra) ने बताया कि छात्र जीवन से ही समाज की सेवा से उनमें राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है जिससे छात्राओं में सामाजिक भावना उत्पन्न होती है एवं कोरोना से बचाव व बाल अधिकारों के से अवगत कराया।
डॉ. संजय आर्य ने पर्यावरण सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक किया एवं ग्राम वासियों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की सलाह दी एवं बताया कि पर्यावरण से ही हमारा जीवन है यदि पर्यावरण सुरक्षित है तो हम सुरक्षित हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. शिखा गुप्ता ने अच्छा पोषण आहार ग्रहण करने व स्वच्छ रहने की सलाह दी।
स्नेहांशु सिंह ने बताया की सामुदायिक सेवा के माध्यम से ही छात्र के व्यक्तित्व को विकसित किया जा सकता है, व्यक्ति के आचरण में ही सेवा की भावना होनी चाइये, तभी वह अपने समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, अमित कुमार, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चंद्र विष्ट, गुरुशा राठौर एवं छात्राएं उपस्थित थी।