पांडेय परिवार ने शुरू की जरूरतमंदों की सेवा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर का प्रतिष्ठित व्यावसायी और समाजसेवी परिवार ने अपने परिवार के दिवंगत मुखिया की स्मृति में जरूरतमंदों की सेवा का सिलसिला प्रारंभ किया है। परिवार के एक अहम सदस्य के अनुसार यह प्रभु की इच्छा तक चलने वाली सेवा है।
बता दें कि पिछले दिनों प्रतिष्ठित पांडेय परिवार के मुखिया सुरेशचंद्र पांडेय शास्त्री (Sureshchandra Pandey Shastri) का देहावसान हुआ था। उनकी स्मृति में उनके परिजनों ने शहर में गरीबों को भोजन कराने का सिलसिला प्रारंभ किया है। कोविड महामारी के दौर में जहां लोगों को रोजगार नहीं होने से भोजन के लिए मुश्किलें हो रही हैं, कुछ लोग सड़कों, फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे तो हैं, लेकिन खानपान दुकानें बंद होने से उनको भी अपनी भूख मिटाने को कुछ नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों की भूख शांत करने पांडेय परिवार आगे आया है। समाज के अहम सदस्य शिवाकांत गुड्डन पांडेय (Member Shivakant Gudan Pandey) ने कहा कि पिता की स्मृति में परिवार ने जरूरतमंदों के लिए भोजन सेवा का निर्णय लिया है। यह भाजन हर रोज शाम को लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड के दौर में प्रारंभ यह भोजन सेवा (खिचड़ी वितरण) हर की इच्छा तक चलेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!