कोरीघाट से सर्किट हाउस घाट तक 671.05 लाख से बनेगा पिचिन

Post by: Rohit Nage

  • – विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू यादव ने किया भूमिपूजन
  • – पिचिन निर्माण होने से बारिश में बाढ़ के संभावित संकट को टाला जा सकेगा

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश जलसंसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत कोरीघाट से सर्किट हाउस घाट तक पिचिन निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने सर्किट हाउस घाट पर किया। इसके लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से स्वीकृत 671.05 लाख रुपए की लागत से किया जाना है।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अभय वर्मा एवं सागर शिवहरे मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि इस शहर को सारे संकटों से बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। पिछले वर्षों में नर्मदाघाट की खोह भरने का काम 7.5 करोड़ रुपए की लागत से कराया था, जब मंत्री तुलसी सिलावट ने हमारी मांग पर कोरी घाट से सर्किट हाउस घाट तक पिचिन निर्माण के लिए 671.05 लाख रुपए की स्वीकृति करायी है, इसके लिए उनका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि इस काम का कोई टेंडर लेने को तैयार नहीं था, अब टेंडर होने के बाद इसकी उम्मीद बंधी है, इसके लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को भी धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि बांद्राभान में होने वाले नदी महोत्सव में जब सुश्री उमा भारती आयी थीं, तो उनसे भी हमने सौ करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन तत्कालीन अध्यक्ष और विभाग ने कोई रुचि नहीं थी। विधायक डॉ.शर्मा ने 1973 की बाढ़ को याद करते हुए कहा कि अब ऐसी परिस्थितियों से बचा जा सकेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, वरिष्ठ नेता महेन्द्र चौकसे, पार्षद जितेन्द्र तिवारी, रोहित गौर, नरेन्द्र पटेल, प्रकाश, अर्पित मालवीय, दुर्गेश, बिंदिया मांझी, सीमा तिवारी, माया केवट, जल संसाधन विभाग से एसई आरआर मीना, ईई व्हीके जैन सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!