17 जनवरी को मनाया जाएगा गुरु गोविन्द सिंघ का प्रकाश पर्व

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री गुरु गोविन्द सिंह (Sri Guru Gobind Singh) का प्रकाश पर्व 17 जनवरी को मनाया जाएगा। इस मौके पर 15 जनवरी, सोमवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा (Sri Guru Singh Sabha) के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा ( Jasbir Singh Chhabra) ने बताया कि श्री गुरु गोविंद साहब जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

इस उपलक्ष्य में 15 जनवरी , सोमवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है। 17 जनवरी को प्रकाश पर्व के समय कीर्तन के उपरांत लंगर का इंतजाम किया गया है। इसके लिए तरन तारन (Tarn Taran) पंजाब ( Punjab) से और पटियाला (Patiala) से ढोल वाले बुलाए गए हैं। साथ ही नांदेड़ (Nanded) साहिब से गुरुजी के घोड़े जो शहर में ढोल द्वारा प्रदर्शन करेंगे, इस बार नगर कीर्तन में यह सब शामिल होंगे।

नगर कीर्तन दोपहर 2 बजे से गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा से प्रारंभ होगा और सराफा बाजार, भारत टाकीज रोड, स्टेट बैंक चौराह, सिंधी कालोनी रोड, बिन्द्र गली, मालवीयगंज, पंजाबी मोहल्ला, चामुंडा चौराह, रेस्ट हाउस से वापस गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा में समापन होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!