इनामी दंगल 21 को, दिग्गज पहलवान दिखाएंगे जौहर

इनामी दंगल 21 को, दिग्गज पहलवान दिखाएंगे जौहर

इटारसी। श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला समिति (Sri Guru Hanuman Vyayam Shala samiti) के तत्वावधान में ईनामी दंगल का आयेाजन 21 मार्च, रविवार को गांधी स्टेडियम में होगा। दंगल में देश के अनेक नामी पहलवान अपनी कुश्ती कला का जौहर दिखाएंगे।
दंगल समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान (Chairman Meherban Singh Chauhan) और संरक्षक मोहन पहलवान (Mentor mohan pehelwan) ने बताया कि दंगल का यह 26 वॉ वर्ष है। इस प्रतियोगिता में देश के दिल्ली, ग्वालियर, कोल्हापुर, सोलापुर, पंजाब, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इंदौर, आष्टा, उज्जैन, भोपाल, बुदनी, इटारसी, जबलपुर के नामचीन पहलवान कुश्ती दिखाने आ रहे हैं। इस कुश्ती के खेल में मुख्य आकर्षण दंगल फि़ल्म में गीता के साथ कुश्ती लड़ी वह पहलवान सूरज चौहान इंदौर रहेंगे। समिति में शहर के कुश्ती प्रेमियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कुश्ती का आनंद लें।

महिला कुश्ती भी होगी
स्थानीय गांधी स्टेडियम में 21 मार्च को आयोजित दंगल में महिला कुश्ती भी आयोजित की जा रही है, जिसमें बुदनी, खंडवा, छिदवाड़ा, सहित अन्य जिलों में महिला पहलवान कुश्ती में शामिल होंगी। महिला की सभी जोड़े आकर्षण का केन्द्र रहेगी। दंगल में मुख्यातिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, विशेष अतिथि में पीयूष शर्मा अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, भाजपा नेता कल्पेश अग्रवाल, जगदीश मालवीय, जसबीर सिंघ छाबड़ा, मधु शुक्ला, प्रमोद बबेजा, राजेंद्र जैन, संतोष राजवंशी, सतीश सांवरिया के साथ अन्य अतिथि होंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!