ग्राम पथरोटा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता लाने कार्यक्रम

ग्राम पथरोटा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता लाने कार्यक्रम

इटारसी। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited), इटारसी (Itarsi) द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) 2023 के अंतर्गत ग्राम पथरौटा (Village Pathrauta) में ग्राम वासियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता लाने ग्राम सभा का आयोजन किया।

ग्राम सभा में पावरग्रिड के उप महाप्रबंधक रघुनन्दन सिंह लोधी (Raghunandan Singh Lodhi) ने पथरौटा ग्राम की सरपंच सुश्री डॉली वल्लाभी (Ms. Dolly Vallabhi), महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक (नोडल अधिकारी) चेतना ढिबरे (Chetna Dhibre) एवं पंचायत सचिव ओंकार सिंह (Omkar Singh) का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उप महाप्रबंधक ने भारत के विकास में ग्राम एवं ग्रामवासियों के महत्व को बताया तथा भ्रष्टाचार से लडऩे के लिए प्रेरित किया। सभा में उपस्थित ग्रामवासियों एवं पंचायत के पदाधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर सरपंच ने भी सभी ग्राम वासियों को जागरूक एवं सतर्क रहने की बात कही। कार्यक्रम में पावरग्रिड से प्रबंधक टी.श्रीनाथ (T.Srinath), विपिन कुमार (Vipin Kumar) अभियंता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन श्रीकान्त सेन (Shrikant Sen) पावरग्रिड द्वारा किया गया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!